मजबूती के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर हुए आतंकी हमलों का करारा जवाब देते हुए शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त दर्ज करने के बाद बंद हुए। हमलों के मद्देनजर एक दिन बंद रहने के बाद भारतीय शेयर बाजारों में आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को दिन भर शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और आखिरकार बाजार बुधवार के बंद स्तर की तुलना में मजबूती दर्ज करने में सफल रहे। लगभग 270  अंकों के दायरे में कारोबार करने के बाद बीएसई सेंसेक्स 66 अंक यानी 0.73%  की बढ़त के साथ 9,093 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 3 अंक यानी 0.10% की मजबूती के साथ 2755 पर बंद हुआ।

सीएनएक्स मिडकैप हल्की बढ़त के बाद हुआ, जबकि बीएसई के स्मॉलकैप सूचकांक में मामूली गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई आईटी, टीईसीके, ऑटो, एफएमसीजी, बैंकिंग और हेल्थकेयर सूचकांकों को छोड़ कर बाकी सभी क्षेत्रों के सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो बीएचईएल में 4.78%, एचडीएफसी में 3.34%,  स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 2.58% और टाटा पावर में 2.18% की बढ़त रही। रिलायंस इन्फ्रा में 3.26%, लार्सन एंड टुब्रो में 3.14%, ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 3%, एनटीपीसी में 2.86% और टाटा मोटर्स में 2.43% की कमजोरी दर्ज की गयी। 

आज के कारोबार में बीएसई आईटी सूचकांक में 3.67% की बढ़त दर्ज की गयी। इस क्षेत्र में पटनी कंप्यूटर्स में सबसे ज्यादा मजबूती आयी, जो 13.95%  की उछाल दर्ज करने के बाद बंद हुआ। टीसीएस में 5.89% और एनआईआईटी में 5.56% की बढ़त रही। इन्फोसिस में 4.49%, मोजर बियर में 3.39% और सत्यम कंप्यूटर्स में 2.6% की मजबूती रही।  टीईसीके सूचकांक में 2.45% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में आईबीएन18 में 3.97% और भारती एयरटेल में 2.50% की तेजी रही। बीएसई ऑटो सूचकांक में आज के कारोबार में 1.43% की मजबूती आयी। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मजबूती एमटेक ऑटो में आयी, जो 14.77% की उछाल के साथ बंद हुआ। क्युमिंस इंडिया में 5.22%,  महिंद्रा एंड महिंद्रा में 4.47% और हीरो होंडा में 3.37% की मजबूती रही।


रियल्टी सूचकांक में 0.97% की गिरावट दर्ज की गयी। इस क्षेत्र में यूनिटेक लिमिटेड को सबसे अधिक मार पड़ी और यह 10.81% की गिरावट के बाद बंद हुआ। अंसल इन्फ्रास्ट्रक्चर में 5.1% और फोनिक्स मिल्स में 4.28%  की कमजोरी रही। धातु सूचकांक में 0.84% की गिरावट रही। इस क्षेत्र में नेशनल एल्युमिनियम कंपनी में 7.95% और वेलस्पन गुजरात में 7.73% की कमजोरी दर्ज की गयी। हिंदुस्तान जिंक में 3.1%, सेल में 2.77%  और टाटा स्टील में 2.55% की गिरावट रही।