सीएमआईई ने औद्योगिक विकास का अनुमान घटाया

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) ने वित्त वर्ष 2009  में औद्योगिक उत्पादन के विकास दर के अपने अनुमान को घटा कर 6.3% कर दिया है। इससे पहले सीएमआईई ने वित्त वर्ष 2009 में कुल औद्योगिक उत्पादन के 8.3% की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया गया था। 

सीएमआईई ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा है कि बिजली, कपड़ा, सीमेंट, वाणिज्यिक वाहन, मशीनरी, उर्वरक, कच्चा तेल, पेट्रोलियम उत्पाद और पीवीसी पाइप के उत्पादन अनुमानों में कमी आयेगी। इसके कारण कुल औद्योगिक उत्पादन विकास दर का अनुमान घट कर 6.3% रह जायेगा।