देश के आर्थिक हालात चुनौतीपूर्ण : पी चिदंबरम (P Chidambaram)

वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने कहा है कि दुनिया भर में आर्थिक संकट का दौर जारी है। 
देश के आर्थिक हालात अभी भी चुनौतीपूर्ण हैं। आर्थिक चिंताओं की दूर करने की जरूरत है। सरकार निवेश को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रही है। इन्फ्रा, सॉफ्टवेयर और ऑटो क्षेत्र में निवेश बढ़ाना होगा।
वित्त मंत्री आज आरबीआई, सेबी और एक्सचेंजों के साथ हुई बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। महँगाई के मुद्दे पर वित्त मंत्री का कहना है कि डीजल के दाम बढ़ने से छोटी अवधि में महँगाई पर असर पड़ा है। सरकार के कदमों से 6-8 हफ्तों में महँगाई दर में कमी आने की उम्मीद है। उन्हें उम्मीद है कि देश जल्द ही ऊँची विकास दर हासिल कर लेगा।
वित्त मंत्री का मानना है कि बीमा और पेशन बिल पास होना अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है। बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा बढ़ा कर 49% करने का सभी बीमा कंपनियों ने समर्थन किया है। बैठक में नये बैंकिंग लाइसेंस पर आरबीआई से चर्चा हुई। इसके अलावा एसटीटी में कटौती पर एक्सचेंजों से चर्चा की गयी।
इसके बाद वित्त मंत्री विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के साथ बैठक करेंगे। वित्त मंत्री बनने के बाद पी चिदंबरम पहली बार मुंबई गये हैं। (शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2012)