आरबीआई (RBI) : सीआरआर (CRR) में फिर कटौती

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने आज बाजार की उम्मीदों को झटका दिया है।

आरबीआई ने रेपो दर (Repo Rate) और रिवर्स रेपो दर (Reverse Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो दर 8.00% पर बरकरार है। रेपो दर वह ब्याज दर है जिस पर कोई कारोबारी बैंक आरबीआई से बेहद छोटी अवधि के कर्ज लेता है। इसी तरह रिवर्स रेपो दर को भी 7.00% पर बरकरार रखा गया है। रिवर्स रेपो वह दर है, जो कारोबारी बैंकों को अपना पैसा आरबीआई के पास बेहद छोटी अवधि के लिए जमा कराने पर मिलता है। हालाँकि आरबीआई ने नकद आरक्षित अनुपात (CRR) में बदलाव किया है। सीआरआर में 0.25% अंक (25 बीपीएस) की कटौती की है। अब यह 4.50% से घट कर 4.25% पर आ गया है। यह 3 नवंबर 2012 से लागू हो जायेगा। इससे सिस्टम में 17,500 करोड़ रुपये आयेंगे। इससे पहले आरबीआई ने 17 सितंबर 2012 को सीआरआर में 0.25% अंक की कटौती की थी।
इस खबर के आने के बाद भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बढ़त गँवाकर लाल निशान चले गये। सुबह 11:05 सेंसेक्स 92 अंकों की गिरावट के साथ 18,544 पर है। निफ्टी 29 अंकों की कमजोरी के साथ 5,637 पर है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2012)