आईएसी (IAC) के आरोप सच से परे : रिलायंस (Reliance)

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज इंडिया अगेंस्ट करप्शन (IAC) की ओर से लगाये गये आरोपों एकदम ही सत्य और तथ्यों से परे बताया है और उन्हें पूरी तरह खारिज किया है। 
कंपनी ने कहा है कि केजी-डी6 बेसिन में गहरे समुद्र में तेल-गैस खनन की परियोजना में सबसे अच्छे तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल किया गया है। इसने अपने बयान में कहा है कि तेल-गैस उद्योग ने इन संसाधनों को अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम संसाधनों के रूप में माना है। कंपनी का दावा है कि इस परियोजना ने देश के लिए काफी महत्वपूर्ण आर्थिक योगदान दिया है और यह हर लिहाज से ऐसी परियोजना है जिस पर भारत को उचित रूप में गर्व हो सकता है। 
रिलायंस ने कहा है कि आईएसी के आरोप गैरजिम्मेदार हैं। कंपनी का कहना है कि इस तरह की प्रकृति वाली परियोजना की जटिलताओं के बारे में बुनियादी समझ के बिना ही निहित स्वार्थों की ओर से ये आरोप लगाये गये हैं, जिनका कोई जवाब देना मुनासिब नहीं है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2012)