कैपिटल गुड्स (Capital Goods) क्षेत्र ने दी शुरुआती कारोबार में बढ़त

भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में आज सुबह मजबूती का रुख है।

सुबह 9:50 बजे बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 55 अंक की बढ़त के साथ 18,526 पर है। निफ्टी (Nifty) 7 अंक की मजबूती के साथ 5638 पर है। एनएसई के मँझोले सूचकांक सीएनएक्स मिडकैप में 0.33% की बढ़त है। बीएसई स्मॉलकैप में 0.41% और बीएसई मिडकैप में 0.16% की मजबूती है।
क्षेत्रों के लिहाज से बीएसई में सबसे ज्यादा मजबूती कैपिटल गुड्स सूचकांक (Capital Goods Index) में दिख रही है। यह सूचकांक 0.59% ऊपर है। सेंसेक्स के 16 शेयरों में बढ़त है, जबकि 14 शेयरों में गिरावट है। सबसे ज्यादा मजबूती भारती एयरटेल में है। इसका शेयर 1.68% ऊपर है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2012)