शानदार नतीजों की वजह से टाटा स्टील में आयी तेजी

सितंबर में खत्म हुई तिमाही में टाटा स्टील द्वारा शुद्ध आय में दर्ज की गयी 213% की बढ़ोतरी का असर आज कंपनी के शेयरों पर भी पड़ा है। बीएसई में दिन के कारोबार में 164.90 रुपये के उच्चतम स्तर तक जाने के बाद 12.56 बजे कंपनी के शेयर 7.64% की मजबूती के साथ 160 रुपये पर चल रहे हैं।

 कंपनी ने सितंबर 2007 में खत्म तिमाही के 1489.56 करोड़ रुपये के मुकाबले सितंबर 2008 को समाप्त तिमाही में 4703.64 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।