
सरकार ने आज खुदरा मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई दर के नवंबर महीने के आँकड़े पेश किये हैं।
सरकारी आँकड़ों के मुताबिक नवंबर 2012 में महँगाई दर 9.90% रही है। अक्टूबर 2012 में यह दर 9.75% थी।
माह-दर-माह आधार पर शहरी क्षेत्रों में खुदरा महँगाई दर 9.46% से बढ़कर 9.69% रही। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा महँगाई 9.97% रही है।
इस दौरान चीनी की कीमत बढ़ कर 16.97% हो गयी है। खाद्य तेल में 17.67% की बढ़ोतरी हुई। दाल दलहन की कीमतें 14.19% ऊँची रहीं। नवंबर 2011 की तुलना में इस वर्ष नवंबर में दूध और दुग्ध उत्पादों की कीमत 8.96% बढ़ी है। अंडा, मछली, मांस की कीमत 11.33% और सब्जियाँ 14.74% महँगी रहीं। कपड़ा-जूता वर्ग के उत्पादों में भी 11.08% महँगाई बढ़ी है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2012)