दिसंबर 2012 में कारों की बिक्री 13% घटी : सियाम (SIAM)

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (Society of Indian Automobile Manufacturers) की ओर से जारी किये गये आँकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2012 में कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है। 
इस दौरान घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 13% घट कर 1,41,083  हो गयी है। वहीं, दिसंबर 2011 में 1,61,247 कारें बिकी थीं।
दिसंबर 2012 में मोटरसाइकिल की बिक्री भी 5% बढ़ कर 8,44,113 हो गयी है जबकि दिसंबर 2011 में यह 8,05,198  दर्ज की गयी थी।
दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री में भी 4% की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़ कर 11,37,148 हो गयी है। दिसंबर 2011 में 10,88,746 दोपहिया वाहन बेचें गये थे। 
वहीं, पिछले महीनें वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी साल-दर-साल 13% की गिरावट हुई है। इस दौरान वाहनों की बिक्री घट कर 62,786  हो गयी है, जबकि 2011 की समान अवधि में यह 72,166 रही थी। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2013)