सेंट्रम की टाटा स्टील में निवेश घटाने की सलाह

मौजूदा भाव- 149 रुपये
सलाह- घटाएं

कारोबारी साल 2008-09 में टाटा स्टील द्वारा शानदार नतीजे देने के बावजूद स्टॉक ब्रोकिंग फर्म सेंट्रम ने इसमें निवेश घटाने की सलाह दी है। सितंबर में खत्म हुई तिमाही में टाटा स्टील द्वारा शुद्ध आय में दर्ज की गयी 213% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

कंपनी ने सितंबर 2007 में खत्म तिमाही के 1489.56 करोड़ रुपये के मुकाबले सितंबर 2008 को समाप्त तिमाही में 4703.64 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। लेकिन कंपनी के नतीजों के अनुमान से बेहतर रहने के बावजूद सेंट्रम भविष्य को लेकर आशंकित है और इसने निवेशकों को सलाह दी है कि वे इस कंपनी में अपना निवेश कम कर लें। ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि वैश्विक मंदी के माहौल में हाल-फिलहाल बेहतरी के कोई आसार नहीं नजर आ रहे, इसका सीधा असर स्टील की मांग पर पड़ेगा और इसमें कमी आयेगी। फर्म ने यूएन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि साल 2009 में वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में केवल 1% की दर से वृद्धि होगी और जिसका असर स्टील की मांग में कमी के रूप में सामने आयेगा।