2012-13 में विकास दर (GDP) का अनुमान घट कर 5%

वित्त वर्ष 2012-13 में देश की आर्थिक विकास दर (जीडीपी) 5% रहने का अनुमान लगाया गया है।

केंद्रीय सांख्यिकी संस्था (सीएसओ) द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के आधार पर देश की जीडीपी दर 2011-12 में 6.2% की तुलना में इस बार घटा कर 5% कर दी गयी है।
गौरतलब है कि निर्माण, कृषि और सेवा क्षेत्र में खराब प्रदर्शन की वजह से यह एक दशक के सबसे निचले स्तर पर पहुँच गयी है। 
पिछले कारोबारी साल में निर्माण क्षेत्र में 2.7% वृद्धि दर की तुलना में इस बार इसके 1.9% पर रहने का अनुमान लगाया गया है, वहीं कृषि क्षेत्र में बीते वर्ष 3.6% से घट कर इसके 1.8% पर रहने का अनुमान है। 2011-12 में सेवा क्षेत्र में 11.7% की विकास दर की तुलना में इस बार इसकी अनुमानित विकास दर 8.6% आंकी गयी है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2013)