रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयर टूटे

रेल बजट के बाद भारतीय रेल से ठेका हासिल करने वाली कंपनियों के शेयरों में गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दोपहर 1:32 बजे कालिंदी रेल (Kalindi Rail) का शेयर 8.61% के कमजोरी के साथ 72.75 रुपये पर है। इसी तरह का हाल टीटागढ़ बैगंस (Titagarh Wagons) का है। बीएसई में टीटागढ़ बैगंस का शेयर 18.85 रुपये यानी 7.05% की गिरावट के साथ 248.35 पर है। टैक्समैको (Texmaco) का शेयर 3 रुपये यानी 4.87% की कमजोरी के साथ 57.60 पर है। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2013)