रेटिंग के लिहाज से सकारात्मक बजट : मूडीज (Moody's)

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज स्टेनली (Moody's Stanely) ने अपनी रिपोर्ट में भारत के बजट पर अपना सकारात्मक रूख रखा है।

एजेंसी ने कारोबारी साल 2013-14 के आम बजट को देश के वित्तीय घाटे के लक्ष्य को पूरा करने के लिए वास्तविक योजना से परिपूर्ण बताया। 

एजेंसी के मुताबिक इससे देश की मौद्रिक नीति को फायदा पहुँचेगा और भारत के आर्थिक असंतुलन में सुधार होगा। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2013)