आरबीआई (RBI) : ब्याज दरों में की कटौती, बाजार में दबाव

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने आज नीतिगत ब्याज दरों में कटौती का कदम बाजार की उम्मीदों के अनुसार उठाया है।
आरबीआई ने रेपो दर (Repo Rate) और रिवर्स रेपो दर (Reverse Repo Rate) में 0.25%-0.25% अंक की कटौती की है। रेपो दर 7.75% से घट कर 7.50% पर आ गया है। रेपो दर वह ब्याज दर है जिस पर कोई कारोबारी बैंक आरबीआई से बेहद छोटी अवधि के कर्ज लेता है। इसी तरह रिवर्स रेपो दर को भी 6.75% से घट कर 6.50% पर आ गया है। रिवर्स रेपो वह दर है, जो कारोबारी बैंकों को अपना पैसा आरबीआई के पास बेहद छोटी अवधि के लिए जमा कराने पर मिलता है। आरबीआई ने नकद आरक्षित अनुपात (CRR) में कोई बदलाव नहीं किया है। सीआरआर 4% पर कायम है। आरबीआई का कहना है कि बढ़ती महँगाई अभी चिंता का विषय है। इसकी वजह से आने वाले समय में नीतिगत ब्याज दरों में और कटौती के मौके सीमित नजर आ रहे हैं।
इस खबर के आने के बाद भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में गिरावट का रुख दिख रहा है। सुबह 11:05 सेंसेक्स 62 अंकों की गिरावट के साथ 19,231 पर है। निफ्टी 24 अंकों की कमजोरी के साथ 5,811 पर है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2013)