मेतास इन्फ्रा को 222 करोड़ रुपये का ठेका मिला

मेतास इन्फ्रा लिमिटेड को ग्रामीण विद्युतीकरण के कार्य हेतु 222.25 करोड़ रुपये का ठेका हासिल हुआ है। इस खबर के बावजूद मेतास इन्फ्रा के शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है। कंपनी के शेयर बीएसई में 3.16 बजे 4.7% की कमी के साथ 488.80 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।


कंपनी ने जारी अपनी विज्ञप्ति में बताया है कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने 222.25 करोड़ रुपये का ठेका ग्रामीण विद्युतिकरण के लिए दिया है।