क्रिसिल (Crisil) ने जीडीपी अनुमान घटाया

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (Crisil) ने कारोबारी साल 2014 के लिए देश की अनुमानित जीडीपी दर घटा दी है।

क्रिसिल ने कारोबारी साल 2014 के लिए भारती की अनुमानित जीडीपी दर 6.4% से घटा कर 6% कर दी है। 
गौरतलब है कि उच्च कर्ज दरों, घरेलू खपत में अप्रत्याशित गिरावट और खनन और परियोजना मंजूरियों में होने वाली दिक्कतों की वजह से अनुमानित दर में घटायी गयी है। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2013)