पेट्रोल (Petrol) 3 रुपये हुआ सस्ता

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद पेट्रोल (Petrol) के दामों में कटौती का ऐलान किया गया है।

इस कटौती के बाद पेट्रोल 2.50 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है।
इसमें वैट शामिल नहीं है। वैट को मिला कर पेट्रोल की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गयी है, लेकिन डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पिछले चार वर्षों में पेट्रोल के दामों में सबसे अधिक कटौती की गयी है। इस कटौती के बाद से दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 66.09 रुपये प्रति लीटर से घट कर 63.09 रुपये प्रति लीटर हो गयी है। 
पेट्रोल की घटी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जायेगी। (शेयर मंथन, 01 मई 2013)