अप्रैल 2013 में भारत का व्यापार घाटा बढ़ा

अप्रैल 2013 में भारत का व्यापार घाटा बढ़ कर 17.8 अरब डॉलर हो गया है।

सरकारी आँकड़ों के मुताबिक अप्रैल में सोने के आयात में भारी बढ़ोतरी की वजह से व्यापार घाटा बढ़ कर 17.8 अरब डॉलर रहा है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में व्यापार घाटा 14.0 अरब डॉलर दर्ज हुआ था।

अप्रैल 2013 में सोने और चाँदी का आयात 138% बढ़ कर 7.5 अरब डॉलर रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 3.1 अरब डॉलर रहा था।

वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट आने से खुदरा उपभोक्ताओं ने सोने में जमकर खरीदारी की। (शेयर मंथन, 13 मई 2013)