एसऐंडपी (S&P) : भारत की रेटिंग बीबीबी निगेटिव (BBB-) पर कायम

रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड ऐंड पूअर (S&P) ने भारत को बीबीबी निगेटिव (BBB-) रेटिंग दी है।
इसके साथ ही एसऐंडपी ने आउटलुक की भी निगेटिव ही रखा है। इस तरह फिलहाल रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालाँकि एसऐंडपी को भारत में लंबी अवधि के लिहाज से विकास की संभावनाएँ नजर आ रही हैं। लेकिन एसऐंडपी का कहना है कि अगर अर्थव्यवस्था में सुधार की गति उम्मीद से कम रहती है, तो भारत की रेटिंग घट भी सकती है।
एसऐंडपी को उम्मीद है कि भारत के चालू खाता घाटा में इस कारोबारी साल में थोड़ी कमी आ सकती है। (शेयर मंथन, 17 मई 2013)