चौथी तिमाही में 4.8% विकास दर

कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही में विकास दर (GDP) 4.8% रही है।

इस साल की तीसरी तिमाही में विकास दर 4.5% रही थी। साल 2012 की जनवरी-मार्च तिमाही में विकास दर 5.1% थी। चौथी तिमाही में कृषि क्षेत्र (Agriculture) विकास दर साल-दर-साल 2% से घट कर 1.4% हो गयी है। खनन क्षेत्र की विकास दर 5.2% से घट कर -3.1% रह गयी है। हालाँकि उत्पादन (मैन्युफैक्चरिंग) की वृद्धि दर 0.1% से बढ़ कर 2.6% पर हो गयी। 

अगर सालाना विकास दर के आँकड़ों की बात करें, तो कारोबारी साल 2013 में विकास दर 5% रही है, जो कि कारोबारी साल 2012 में 6.2% दर्ज की गयी थी। इस दौरान कृषि क्षेत्र विकास दर साल-दर-साल 3.6% से घट कर 1.9% हो गयी है। उत्पादन (मैन्युफैक्चरिंग) की वृद्धि दर 2.7% से घट कर 1% पर हो गयी। हालाँकि खनन क्षेत्र की विकास दर -0.6% पर कायम है। (शेयर मंथन, 31 मई 2013)