नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) की इन्फोसिस (Infosys) में वापसी

इन्फोसिस (Infosys) ने एक बार फिर से एन आर नारायण मूर्ति (N R Narayana Murthy) को कंपनी की कमान सौंप दी है। 

कंपनी की बोर्ड निदेशकों की बैठक में नारायण मूर्ति को अगले पांच सालों के लिए कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष और अतिरिक्त निदेशक का पद सौंपा गया है। वह 1 जून 2013 से अपना पद्भार सँभालेंगे। कंपनी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष के वी कामत (K V Kamath) इस्तीफे के बाद अब कंपनी के मुख्य स्वतंत्र निदेशक के रूप में कार्य करेंगे।

गौरतलब है कि इन्फोसिस की खराब हालत को संभालने के लिए एन आर नारायण मूर्ति की कंपनी में वापसी हुई है। नारायण मूर्ति ने वर्ष 2011 में कंपनी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। 
कंपनी की यह खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। यह 2,79% की बढ़त के साथ 2,407.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 जून 2013)