मई 2013 में महँगाई दर घट कर 4.70%

सरकार ने आज मई महीने के महँगाई दर के आँकड़े पेश किये हैं।

सरकारी आँकड़ों के मुताबिक मई 2013 में महँगाई दर घट कर 4.70% हो गयी है, जबकि अप्रैल 2013 में यह दर 4.89% रही थी।

मई महीने में खाने-पीने के चीजों की महँगाई दर पिछले महीने के मुकाबले 6.08% से बढ़ कर 8.25% पर आ गयी है।
वहीं, मैन्युफैक्चरिंग उत्पाद की महँगाई दर में गिरावट देखने को मिली है और यह अप्रैल 2013 के 3.41% के मुकाबले घट कर 3.11% पर आ गयी है। 
मई 2013 में ईंधन समूह की महँगाई दर में भी गिरावट आयी है। अप्रैल 2013 में ईंधन समूह की महँगाई दर 8.84% दर्ज हुई थी, जो कि मई 2013 महीने में घट कर 7.32% रही है। (शेयर मंथन, 14 जून 2013)