फिच (Fitch) : 10 वित्तिय संस्थाओं की रेटिंग में बदलाव

वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) ने भारत स्थित 10 वित्तिय संस्थाओं की रेटिंग में बदलाव किया है।
फिच ने इनका आउटलुक नकारात्मक से स्थिर कर दिया है। इसमें 6 सरकारी बैंक, दो निजी बैंक और दो सरकारी वित्तिय संस्थान शामिल हैं।
फिच ने एसबीआई (SBI), पीएनबी (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, न्यूजीलैंड (Bank of Baroda, New Zealand), केनरा बैंक (Canara Bank), आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), ऐक्सिस बैंक (Axis Bank), एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (Export-Import Bank of India) और हाउसिंग ऐंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Housing and Urban Development Corporation) की दीर्घकालीन विदेशी एवं स्थानीय मुद्रा आईडीआर को बीबीबी- (BBB-) रखा है। (शेयर मंथन, 14 जून 2013)