मई 2013 में भारत का व्यापार घाटा बढ़ा

मई 2013 में भारत का व्यापार घाटा (Trade Deficit) बढ़ कर 20.1 अरब डॉलर हो गया है।

मई 2013 महीने में भारत का व्यापार घाटा पिछले सात महीनों के ऊपरी स्तर पर रहा है। 

सरकारी आँकड़ों के मुताबिक मई में सोने के आयात में भारी बढ़ोतरी की वजह से व्यापार घाटा बढ़ कर 20.1 अरब डॉलर रहा है, जबकि अप्रैल 2013 में यह 17.8 अरब डॉलर दर्ज हुआ था।
मई 2013 में सोने और चाँदी का आयात 89% बढ़ कर 8.39 अरब डॉलर रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 7.5 अरब डॉलर रहा था।
वहीं, मई 2013 में निर्यात 1% घटकर 24.51 अरब डॉलर का रहा, जबकि आयात 7% बढ़कर 44.65 अरब डॉलर का रहा। (शेयर मंथन, 17 जून 2013)