सीसीईए (CCEA) : कोल पूल प्राइसिंग को मिली मंजूरी

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने कोल पूल प्राइसिंग को मंजूरी दे दी है। 

कोल पूल प्राइसिंग को मंजूरी मिलने से महँगे आयातित कोयले की बढ़ी हुई लागत का अतिरिक्त भार ग्राहकों पर पड़ेगा। आयात किये जाने वाले कोयले से बिजली उत्पादन करने में बिजली के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है।

सीसीईए ने प्राकृतिक गैस की कीमतों में मू्ल्यवृद्धि पर फैसले को स्थगित कर दिया है। 
सरकार के इस फैसले से बिजली कंपनियों के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
इस खबर के बाद बीएसई में टाटा पावर (Tata Power) का शेयर 0.68% तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 2:38 बजे 0.68% की बढ़त के साथ यह 81.55 रुपये पर है। 
दोपहर 2:40 बजे बीएसई में कोल इंडिया (Coal India) का शेयर 0.69% की बढ़त के साथ 298 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 जून 2013)