डीजल (Diesel) फिर हुआ 50 पैसे महँगा

इंडियन ऑयल समेत सरकारी तेल कंपनियों ने जुलाई महीने का आगाज डीजल की कीमतों में वृद्धि की खबर के साथ किया है।  

डीजल की कीमत प्रति लीटर 50 पैसे बढ़ा दी गयी है। स्थानीय बिक्री कर या वैट वगैरह इसके ऊपर अलग से लगेंगे। बढ़ी हुई दर सोमवार और मंगलवार की मध्य-रात्रि यानी 2 जुलाई से लागू होगी। बीते शनिवार को ही तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1.82 रुपये (वैट वगैरह अतिरिक्त) प्रति लीटर बढ़ाये थे।

अब दिल्ली में डीजल की कीमत 50.26 रुपये से बढ़ कर 50.84 रुपये प्रति लीटर हो जायेगी। इस तरह यहाँ कीमत में कुल वृद्धि 58 पैसे की होगी। इसकी कीमत मुंबई में 62 पैसे बढ़ कर 57.61 रुपये, कोलकाता में 59 पैसे बढ़ कर 55.16 रुपये और चेन्नई में 61 पैसे बढ़ कर 54.15 रुपये हो गयी है। 
डीजल की कीमतों में यह इस साल की छठी वृद्धि है। इस साल जनवरी में केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों को यह छूट दी थी कि वे हर महीने डीजल की कीमतें 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ा सकती हैं। उन्हें यह मूल्यवृद्धि तब तक करने की हरी झंडी मिली हुई है, जब तक डीजल की प्रति लीटर बिक्री पर उन्हें घाटा बंद न हो जाये। इसी के तहत तेल कंपनियों ने महीने भर पहले 1 जून से भी कीमत बढ़ायी थी। मौजूदा मूल्य वृद्धि के बाद भी तेल कंपनियों का कहना है कि उन्हें डीजल की बिक्री पर प्रति लीटर 8.10 रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है। (शेयर मंथन, 1 जुलाई 2013)