आरबीआई (RBI) : म्यूचुअल फंड कंपनियों को मिलेगी नकदी

निवेशकों द्वारा पैसा निकालने की समस्या से जूझ रहे म्यूचुअल फंड उद्योग को मदद करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने कदम उठाया है। 
आरबीआई म्यूचुअल फंड कंपनियों को 3 दिन के रेपो ऑक्शन के जरिये 10.25% ब्याज दर पर 25,000 करोड़ रुपये की नकदी उपलब्ध करायेगा। म्यूचुअल फंड कंपनियों को यह नकदी बैंकों के माध्यम से मिलेगी। यह सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध हो रही है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आरबीआई के इस कदम से म्यूचुअल फंड कंपनियों की नकदी कमी को काफी हद तक दूर हो सकती है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2013)