छोटी अवधि में रुपये में कमजोरी की संभावना : अभिषेक गोयनका

इंडिया फॉरेक्स एडवाइजर्स (India Forex Advisers) के सीईओ अभिषेक गोयनका (Abhishek Goyanka) के मुताबिक अगले कुछ महीनों में रुपये में कमजोरी का रुख रह सकता है। 

अगले तीन महीनों में इसके 61 से 65 के दायरे में रहने की संभावना है। गोयनका का मानना है कि फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की मौद्रिक ढील (क्यूई) को दिसंबर-जनवरी में कभी भी समाप्त किया जा सकता है।

इसके अलावा भारत में भी अर्थव्यवस्था में बुनियादी कारकों में कमजोरी बनी हुई है। दूसरी ओर, सकारात्मक अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से मौजूदा समय में अमेरिकी डॉलर में मजबूती का रुख है। यदि अगले दस से पंद्रह दिनों की बात की जाये तो भी गोयनका डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी ही देख रहे हैं।

उनका मानना है कि इस अवधि में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 63 रुपये के आसपास रह सकता है।  (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2013)