भारतीय शेयर बाजार में हल्की गिरावट

भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 10 अंक यानी 0.10% की कमजोरी के साथ 9,645 पर बंद हुआ। निफ्टी  भी 8 अंक यानी 0.28% की गिरावट के साथ 2,920 पर रहा। आज भारतीय शेयर बाजारों में दिनभर उतार-चढ़ाव बना रहा। कारोबारी दिन की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई, लेकिन कुछ ही समय बाद बाजार में हल्की गिरावट आ गयी। हालांकि महंगाई दर के आंकड़ों में गिरावट का सिलसिला जारी है और आज दोपहर में जारी आंकड़ों के अनुसार, यह 29 नवंबर को समाप्त हुए हफ्ते में घट कर 8% रह गयी है, लेकिन महंगाई दर में आयी यह कमी भी बाजार को उत्साहित करने में कामयाब नहीं हो सकी। यूरोपीय बाजारों में कमजोर शुरुआत की वजह से भी बाजार को निराशा हुई। आज बीएसई में गिरावट पर बंद होने वाले क्षेत्रीय सूचकांकों में कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, पावर, पीएसयू, हेल्थकेयर, टीईसीके, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और आईटी रहा। रियल्टी, तेल और गैस, धातु, बैंकिंग और ऑटो  क्षेत्रों में हल्की मजबूती रही।

आज सीएनएक्स मिडकैप में 1.95% की मजबूती रही। इसी तरह बीएसई का मिडकैप सूचकांक 1.86% और स्मॉलकैप 1.42% की बढ़त के साथ बंद हुआ। यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो टीसीएस में 6.24%, सत्यम कंप्यूटर में 5.2%, विप्रो 4.45%, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 4.38%, इन्फोसिस टेक्नॉलॉजीज में 3.23%, बीएचईएल में 2.75%, डीएलएफ में 2.28%, ओएनजीसी में 1.77%, टाटा मोटर्स में 1.56%, ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 1.4%, हिंदुस्तान यूनिलिवर में 1.35%, मारुति सुजुकी में 1.1% और एनटीपीसी में 1.1% की गिरावट रही। जयप्रकाश एसोसिएट्स में 10.6%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 8.4%, रिलायंस कम्युनिकेशंस में 4.8%, एसीसी में 2.8%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.58% और आईसीआईसीआई बैंक में 1.58% की मजबूती रही।  

आज आईटी क्षेत्र के सूचकांक में सबसे ज्यादा 3.9% की कमजोरी आयी। इस क्षेत्र में टीसीएस ने सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की,जो कि 33.80 रुपये या 6.24% की गिरावट के साथ 507.65 पर बंद हुआ। सत्यम कंप्यूटर में 5.18%, फाइनेंशियल टेक्नॉलॉजीज इंडिया में 4.7%, विप्रो में 4.45% और टेक महिंद्रा में 3.28% की कमी आयी।

 कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.6% की कमजोरी रही। गीतांजलि जेम्स में 8.77%, टाइटन इंडस्ट्रीज में 4.98% और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज में 0.25% की गिरावट रही। 

रियल्टी क्षेत्र के सूचकांक में 2.12% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में अनंत राज इंडस्ट्रीज ने सबसे ज्यादा मजबूती दर्ज की, जो कि 11.55 रुपये या 19.95% की बढ़त के साथ 69.45 रुपये पर बंद हुआ। इंडियाबुल्स रियल में 10.77%, पेनिनसुला लैंड में 8% और फोनिक्स मिल्स में 6.67% की मजबूती रही।

तेल और गैस क्षेत्र के सूचकांक में 1.67% की मजबूती आयी। रिलायंस नेचुरल में 25.72%, रिलायंस पेट्रोलियम में 8.7% और अबान ऑफशोर में 8%  की बढ़त रही।

धातु सूचकांक ने 1.37% की बढ़त दर्ज की। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा बढ़त स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में है, जो 22.95 रुपये या 8.43% की मजबूती के साथ 295.05 रुपये पर बंद हुआ। वेलस्पन गुजरात में 5.6%, गुजरात एनआरई कोक में 4.99%, सेसा गोवा में 2.2%, जय कॉप में 2.2% और जिंदल स्टील में 2.1% की तेजी है।