आईआईएफसीएल (IIFCL) के कर-मुक्त बांड (Tax free bonds) निवेश के लिए उपलब्ध

सरकारी क्षेत्र की कंपनी इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी (IIFCL) का कर-मुक्त बांड (Tax free bonds) इश्यू निवेश के लिए उपलब्ध है।
आईआईएफसीएल के 10 सालों की अवधि वाले बांड की कूपन दर 8.66%, 15 सालों की अवधि वाले बांड की कूपन दर 8.73% और 20 सालों की अवधि वाले बांड की कूपन दर 8.91% है। इसका मतलब यह हुआ कि 10 सालों के बांड में निवेश करने वाले निवेशक को हर साल 8.66%, 15 सालों के बांड पर हर साल 8.73% और 20 सालों के बांड पर हर साल 8.91% कर-मुक्त रिटर्न मिलेगा। 
कंपनी के बांडों का अंकित मूल्य 1,000 रुपये है और इनमें न्यूनतम 5,000 रुपये से निवेश किया जा सकता है। आईआईएफसीएल ने इश्यू का 40% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखा है। गौरतलब है कि उन लोगों को खुदरा निवेशक कहा जाता है जो लोग 10 लाख रुपये से कम निवेश करते हैं। 
इन बांडों को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध किया जायेगा। यह इश्यू 9 दिसंबर 2013 से 10 जनवरी 2014 के लिए उपलब्ध है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2013)