ग्यारह सालों में पहली बार कारों की सालाना बिक्री में गिरावट

पिछले 11 सालों में पहली बार घरेलू बाजार में कारों की सालाना बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है। साल 2002 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है। 

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (Society of Indian Automobile Manufacturers) की ओर से जारी किये गये आँकड़ों के मुताबिक साल 2013 में घरेलू बाजार में 18,07,011 कारों की बिक्री हुई है, जो साल 2012 के मुकाबले 9.59% कम है। साल 2012 में घरेलू बाजार में 19,98,703 कारें बिकी थीं। 

दिसंबर 2013 में कारों की बिक्री 4.5% घट कर 1,32,561 रह गयी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1,38,835 कारें बिकी थीं। इसी दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 4% घट कर 8,08,281 हो गयी है, जो दिसंबर 2012 में 8,44,046 दर्ज की गयी थी। दिसंबर 2013 में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 2% बढ़ कर 11,63,465 रही है, जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में 11,37,081 दोपहिया वाहन बेचे गये थे। लेकिन, पिछले साल दिसंबर के 62,786 के मुकाबले इस बार व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 26% घट कर 46,757 रही है। दिसंबर 2013 में वाहनों की कुल बिक्री 1% घट कर 14,31,632 हो गयी है, जो पिछले साल की समान अवधि में 14,49,203 दर्ज हुई थी। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2014)