नाल्को का रियो टिंटो एल्कॉन के साथ समझौता

देश की जानी-मानी एल्युमिनियम उत्पादक कंपनी नाल्को ने कनाडा की रियो टिंटो एल्कॉन (आरटीए) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। आरटीए वैश्विक स्तर पर बाक्साइट, एलुमिना और एल्युमिनियम के आपूर्ति से जुड़ी हुई है।

नाल्को के सीएमडी सी आर प्रधान के अनुसार यह समझौता कंपनी के कार्यों के वैश्विक स्तर पर विस्तार में मदद करेगा। सुबह 11.40 बजे बीएसई में नाल्को का शेयर भाव 5.5% लुढ़क कर 185.25 रुपये पर था, जबकि बीएसई धातु सूचकांक में 2.5% से अधिक की गिरावट थी।