अब पुराने नियमों के ही तहत बनेंगे पैन कार्ड (Pan Card)

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की अगली सूचना तक दस्तावेजों की फोटोकॉपी दे कर ही पैन कार्ड (Pan Card) बनवाया जा सकता है।
मंत्रालय ने पैन कार्ड बनवाने से संबंधित नये नियम को फिलहाल लागू न करने का फैसला किया है। यह नियम 03 फरवरी 2014 से लागू किया जाना था। मंत्रालय ने पुराने नियम को ही जारी रखने के फैसले के पीछे कोई कारण नहीं बताया है। मौजूदा नियमों के तहत पैन कार्ड बनवाने के लिए किसी आवेदक को अपने दस्तावेजों की फोटोकॉपी जमा करनी होती है। उस आवेदक को अपने दस्तावेजों की मूल प्रति नहीं दिखानी होती है।  
लेकिन नये नियम में कहा गया था कि पैन कार्ड का आवेदन करने वाले व्यक्ति को संबंधित केंद्रों पर अपने दस्तावेजों की मूल प्रति की जाँच करानी होगी। माना जा रहा था कि यह नयी प्रक्रिया अपनाने की वजह से गलत दस्तावेज दे कर पैन कार्ड बनवाने की गतिविधियों पर लगाम लगेगी। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2014)