भारत-नामीबिया द्विपक्षीय व्यापार (Bilateral Trade) में 259% वृद्धि

साल 2013 में भारत और नामीबिया के बीच 23.36 करोड़ डॉलर का द्वपिक्षीय कारोबार (Bilateral Trade) हुआ।
इससे पहले साल 2012 में इन दोनों देशों के बीच 6.5 करोड़ डॉलर का कारोबार दर्ज किया गया था। इस तरह दोनों देशों के बीच कारोबार में 259% की वृद्धि हुई है। 
जहाँ भारत द्वारा नामीबिया को प्रमुखतः दवाओं, यातायात उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक सामानों, चावल (बासमती को छोड़ कर) आदि का निर्यात (export) किया जाता है, वहीं नामीबिया से मोती, बहुमूल्य रत्न, पेट्रोलियम, चमड़ा आदि का आयात (import) किया जाता है। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2014)