निर्यात बढ़ाने के लिए तत्काल कदमों की जरूरतः सीआईआई (CII)

उद्योग संगठन सीआईआई (CII) ने जनवरी में निर्यात में वृद्धि की दर कम रहने पर चिंता व्यक्त की है।
सीआईआई के अनुसार, ऐसा लगता है कि निर्यात वृद्धि की दर धीमी पड़ गयी है क्योंकि अक्टूबर तक इसमें दोहरे अंकों में वृद्धि दर्ज की जाती रही है। जनवरी 2014 के व्यापार आँकड़ों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीआईआई की निर्यात मामलों की राष्ट्रीय समिति के चेयरमैन संजय बुधिया ने कहा, "अमेरिका और यूरो क्षेत्र में आर्थिक दशाएँ निर्यात के बहत अनुकूल नहीं हैं। ऐसे में हमें आशा है कि भारत सरकार फोकस प्रॉडक्ट स्कीम (Focus Product Scheme) और फोकस मार्केट स्कीम (Focus Market Scheme) के तहत अधिक उत्पादों और देशों को शामिल कर निर्यातकों की मदद करेगी। यह काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए क्योंकि इससे उद्योग जगत को अपने निर्यात लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी।" (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2014)