अंतरिम रेल बजट : यात्री किरायों में बढ़ोतरी नहीं

रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने आज लोक सभा में अंतरिम रेल बजट (Rail Budget) 2014-15 पेश किया।  

यह अंतरिम रेल बजट चार महीनों के लिए है। बजट में रेल यात्री किराये और मालभाड़े किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है। बजट में 72 नयी ट्रेनें चलाये जाने की घोषणा की गयी है, जिसमें 10 नयी यात्री ट्रेनें, 38 एक्सप्रेस ट्रेनें, 17 रूटों पर नयी प्रीमियम ट्रेनें, 4 एमईएमयू और 3 डीएमयू ट्रेनें शामिल हैं। प्रीमियम ट्रेनों के किरायों में समय-समय पर बदलाव होता रहेगा।

रेल मंत्री ने कहा कि दिल्ली-मुंबई के बीच प्रीमियम ट्रेनों को यात्रियों से मिली बेहतरीन प्रतिक्रियाओं की वजह से 17 नये रूटों पर प्रीमियम ट्रेनें चलाये जाने का फैसला किया गया है। किरायों में बदलाव में सुझाव के लिए स्वतंत्र रेल किराया प्राधिकरण (Rail Tariff Authority) की स्थापना की जायेगी। बजट में दो पूर्वोत्तर राज्यों को रेलवे विस्तार योजना से जोड़ा जायेगा। इसमें अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर और मेघालय को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की योजना है। 
बजट भाषण के दौरान रेल मंत्री ने कहा कि उधमपुर से कटरा तक रेल सेवा जल्द ही आरंभ कर दी जायेगी। इससे वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को सहूलियत हो जायेगी। इसके अलावा रेलवे सेवा में सुधार के लिए योजना बनाने पर भी काम किया जायेगा। 
रेलवे ने अगले वित्तीय वर्ष में 1.6 लाख करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य रखा है। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे ने 4,500 किलोमीटर के लक्षित मार्ग के मुकाबले 4,556 किलो मीटर रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का काम पूरा किया। रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने अब तक 937 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
आज रेल मंत्री लोक सभा में पूरा अंतरिम बजट नहीं पेश कर पाये और तेलंगाना के मुद्दे पर जारी गतिरोध की वजह से रेल मंत्री को बजट बीच में ही छोड़ना पड़ा। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2014)