भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट बढ़ी

2.36: भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट बढ़ गयी है। इस समय सेंसेक्स 174 अंक गिर कर 9,803 पर है, जबकि निफ्टी 60 अंकों की कमजोरी के साथ 2,982 पर है। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 1% की गिरावट है। बीएसई में बैंकिंग और पीएसयू सूचकांकों को छोड़ कर शेष सभी सूचकांक लाल निशान में आ गये हैं। रियल्टी, टीईसीके, पावर और धातु सूचकांक में 3% से अधिक गिरावट है।  सत्यम कंप्यूटर्स में करीब 29% की कमजोरी दिख रही है। रिलायंस इन्फ्रा में 11.5%, रिलायंस कम्युनिकेशंस में 9.8%, जयप्रकाश एसोसिएट्स में 7.48% और एसीसी में 6% की गिरावट है। डीएलएफ, टाटा पावर और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 5% से अधिक कमजोरी है। आईसीआईसीआई बैंक में 3.69%, इन्फोसिस में 2.7%, विप्रो में 2.3% और ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 2% की बढ़त है। 

1.15: भारतीय शेयर बाजारों में एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इस समय सेंसेक्स 21 अंक नीचे 9,956 पर है, जबकि निफ्टी 12 अंकों की कमजोरी के साथ 3,030 पर है। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में हल्की बढ़त है। बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में 3% से अधिक की मजबूती है। आईटी, टीईसीके और तेल-गैस सूचकांक में 1% से अधिक गिरावट है। इन्फोसिस में 4.3%, आईसीआईसीआई बैंक में 4.1%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.26% और विप्रो में 2.9% की बढ़त है। सत्यम कंप्यूटर्स में 27% की कमजोरी दिख रही है। रिलायंस कम्युनिकेशंस में 6.35%, रिलायंस इन्फ्रा में 6.27% और एसीसी में करीब 4% की गिरावट है। डीएलएफ में 2.1% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.9% की कमजोरी है। 

11.03: हालांकि भारतीय शेयर बाजारों में दिन के कारोबार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई, लेकिन जल्दी ही बाजार कमजोरी की चपेट में आ गये। इस समय सेंसेक्स 78 अंक गिर कर 9,899 पर है, जबकि निफ्टी 26 अंक नीचे 3,016 पर है। बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में 4% से अधिक की बढ़त है, जबकि आईटी और रियल्टी सूचकांक में 2% से अधिक कमजोरी है। आईसीआईसीआई बैंक में 3%, इन्फोसिस में 2.8% और ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 1.7% की मजबूती है। सत्यम कंप्यूटर्स में करीब 26% की गिरावट है। रिलायंस इन्फ्रा में 6.75%  और रिलायंस कम्युनिकेशंस में 4% की कमजोरी दिख रही है। डीएलएफ में 2.6% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.3% की गिरावट है।