
चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के चुनाव (Election) के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही राज्य में चुनावी आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है।
सोमवार को आयोग की बैठक में इस बारे में फैसला किया गया। इस कार्यक्रम के तहत मतदान 7 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना 10 फरवरी को होगी। विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 14 जनवरी को जारी कर दी जायेगी। नामांकन 21 जनवरी तक किये जा सकेंगे, जिनकी समीक्षा 22 जनवरी को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी होगी।
राज्य के 1.30 करोड़ मतदाता 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रतिनिधियों को चुनेंगे। इससे पहले राज्य में दिसंबर 2013 में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसके बाद कांग्रेस के समर्थन से आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने सरकार बनायी थी। हालाँकि केजरीवाल ने 49 दिनों तक सरकार चलाने के बाद ही इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2015)