सोने (Gold) की खरीदारी में भारत फिर अव्वल

स्वर्ण आभूषणों (ज्वेलरी) के साथ केंद्रीय बैंकों की ओर से सोने (Gold) की खरीदारी बढ़ने से दुनिया भर में कैलेंडर वर्ष 2014 की अंतिम तिमाही में सोने की बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी है।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर 2014 की तिमाही में सोने की बिक्री 6% बढ़ कर 987 टन रही। हालाँकि साल 2013 के मुकाबले साल 2014 में सोने की माँग 4% घट कर 3,924 टन रही है।

दुनिया भर में स्वर्ण आभूषणों की माँग पिछले साल के मुकाबले 10घटकर 2,153 टन रही। वहीं दूसरी तरफ भारत में स्वर्ण आभूषणों की माँग में अब तक की सबसे बड़ी उछाल देखने को मिला है। साल 2014 में देश में स्वर्ण आभूषणों की माँग 2013 के मुकाबले 8% बढ़ कर 662 टन की रही।

वहीं चीन में स्वर्ण आभूषणों की माँग 2014 में 33% घटी है। डब्लूजीसी की रिपोर्ट के मुताबिक सोने की माँग में भारत चीन से आगे बना हुआ है। साल 2014 में भारत में सोने की कुल माँग 842 टन रही, जो कि चीन की कुल माँग से 29 टन ज्यादा है। निवेश के मोर्चे पर देखें तो साल 2014 के दौरान सोने में कुल निवेश 2% बढ़ा है।

सोने के निवेशकों ने इस साल ईटीएफ पर ज्यादा भरोसा किया है और पिछले साल के मुकाबले ईटीएफ से कम निकासी हुई है। साल 2014 में ईटीएफ में निवेश सोने में से 159 टन निवेशकों ने बाहर निकाला है, जबकि साल 2013 में यह आँकड़ा 880 टन था। दूसरी तरफ बार और सिक्कों में निवेश पिछले साल के मुकाबले 40% घटा है।  दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने 2014 में पिछले साल के मुकाबले 17% ज्यादा 477 टन सोने में निवेश किया। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2015)