रेपो रेट में 0.25% की कटौती, सेंसेक्स में 1% से ज्यादा की बढ़त

भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को रेपो रेट में 0.25% की कटौती का ऐलान किया है।

कटौती के बाद रेपो रेट 7.75% से घटकर 7.50% हो गयी हैं। वहीं रिवर्स रेपो रेट भी घटकर 6.5%  हो गयी है। आरबीआई ने कैश रिजर्व रेशियो यानि सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया है। सीआरआर 4% पर स्थिर रखी गयी है। 2015 में रिजर्व बैंक ने आज की कटौती को मिलाकर दो बार प्रमुख दरों में कटौती की है, दोनों बार इस कटौती का ऐलान बाजारों को लिये अप्रत्याशित रहा क्योंकि इन दोनों कटौती का ऐलान नियमित समीक्षा बैठकों से अलग हट कर किया गया है।

जानकारों के मुताबिक महंगाई में गिरावट की वजह से रिजर्व बैंक के पास कटौती की संभावनाये बन गयी थी साथ ही हाल ही में आये बजट में भी सुधारों को गति देने के संकेत के बाद रिजर्व बैंक ने प्रमुख दरों में कटौती का फैसला किया। माना जा रहा है कि प्रमुख दरों में कटौती से देश में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आयेगी, बाजार ने कटौती का स्वागत किया है और इसे अर्थव्यवस्था के लिये सकारात्मक संकेत बताया है। कटौती के बाद शेयर बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 और निफ्टी में 80 अंक से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गयी है। ( शेयर मंथन 4 मार्च 2015)