अमेरिका के बैंकिंग क्षेत्र के नियामक फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वह अपनी मानक ब्याज दर को जून से बढ़ाने पर विचार करेगा।
फेडरल रिजर्व ने फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (FOMC) की बैठक के बाद अपनी टिप्पणी की भाषा में से 'धैर्य रखने' के शब्द को हटा लिया, जो पिछली बैठक के बाद की टिप्पणी में शामिल था। फेडरल रिजर्व की प्रमुख जेनेट येलेन ने कहा है कि "हम अर्थव्यवस्था की विकास दर को औसत से ऊपर देख रहे हैं। श्रम बाजार में भी सुधार हो रहा है। मैं समझती हूँ कि जिन बाधाओं ने अर्थव्यवस्था को लंबे समय से अटका रखा था, वे अब कम होने लगी हैं। इसीलिए समिति (एफओएमसी) आने वाले आँकड़ों का आकलन करके यह विचार करना चाहती है कि आखिरकार कब दरों को बढ़ाना उचित होगा।"
फेडरल रिजर्व के मुताबिक बुधवार को समिति ने जो बदलाव किये, उनसे यह संकेत नहीं लेना चाहिए कि समिति ने फेडरल फंड की दरों के लक्षित दायरे में आरंभिक वृद्धि के समय के बारे में फैसला कर लिया है। इनका यह मतलब नहीं है कि जून में दरों में वृद्धि होगी ही, हालाँकि इसे नकारा भी नहीं जा सकता। अपनी इस टिप्पणी के जरिये फेडरल रिजर्व ने जून में दरों में वृद्धि की संभावना को खुला रखा है। इस तरह फेडरल रिजर्व अमेरिकी अर्थव्यवस्था के सात साल पहले मंदी की चपेट में आने के बाद से पहली बार अपनी दरों में वृद्धि करने के कुछ और करीब आ गया है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2015)