आरबीआई ने रिलायंस, एयरटेल सहित 11 कंपनियों को पेमेंट बैंक खोलने की इजाजत दी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज और एयरटेल सहित 11 कंपनियों या संस्थाओं को पेमेंट बैंक खोलने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। केंद्रीय बैंक के इस कदम से आम लोगों के बीच बैकिंग सेवाओं की पहुँच बढ़ाने में मदद मिलेगी। आरबीआई ने जिन 11 कंपनियों या संस्थाओं को पेमेंट बैंक शुरू करने की मंजूरी दी है, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और एयरटेल के अलावा चोलामंडलम डिस्ट्रिब्यूशन सर्विसेज, डाक विभाग, फिनो पेटेक, नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी, दिलीप शांतिलाल सांघवी, विजय शेखर शर्मा, टेक महिंद्रा और वोडाफोन एम—पेसा शामिल हैं। पेमेंट बैंक से उन लोगों को भी बचत, जमा, भुगतान और रेमिटेंस सेवाओं का फायदा मिल सकेगा, जो अब तक बैंकिंग सेवाओं के दायरे से बाहर हैं। पेमेंट बैंक ग्राहकों को कर्ज नहीं देंगे। आरबीआई ने अभी 11 कंपनियों को पेमेंट बैंक खोलने की सैद्धांतिक इजाजत ही दी है, जो 18 महीने तक वैध होगी। इसके बाद इन कंपनियों को औपचारिक लाइसेंस दिये जाएंगे। आरबीआई द्वारा तय शर्तों को पूरा करने के बाद ही इन्हें औपचारिक लाइसेंस दिये जाएंगे। पेमेंट बैंक खोलने के लिए आरबीआई के पास 41 कंपनियों या संस्थाओं ने आवेदन किये थे, जिनमें से 11 को चुना गया है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2015)