कोयला खदानों के नीलामी के चौथे चरण की प्रक्रिया अगले वर्ष 18 जनवरी से शुरू होने वाली है।
गुरुवार को कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि चौथे चरण में गैर-निगमित क्षेत्र मसलन, लोहा-इस्पात, सीमेंट और कैप्टिव विद्युत संयंत्रों के लिए अलग से रखी गयी अनुसूची-3 की 8 कोयला खदानों की नीलामी करने का निर्णय लिया गया है। नीलामी के लिए नामित प्राधिकरण को निर्देश जारी किये जा चुके हैं।
गौरतलब है कि इसके पहले कोयला खदानों के नीलामी की तीन चरणों की प्रक्रिया संपन्न की जा चुकी है। इन तीन चरणों में कुल 3 लाख करोड़ रुपये के कोयला खदानों की नीलामी हुई थी। इस चरण में जिन कोयला खदानों की नीलामी की जानी है, उनमें मध्य प्रदेश के सुलीयारी और ब्रह्मपुरी, झारखंड के बुंडु और गोंदुलपुरा, महाराष्ट्र के खप्पा एंड एक्सटेंशन और पश्चिम बंगाल के जगनाथपुर के खदान प्रमुख हैं। इन खदानों की कुल क्षमता 114.34 करोड़ टन है।
इन खदानों की ई-नीलामी 18 जनवरी 2016 से लेकर 22 जनवरी 2016 के बीच की जायेगी। तय समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए श्री स्वरूप ने कहा कि निविदा आमंत्रित करने की नोटिस 20 नवंबर 2015 को जारी कर दी जायेगी और निविदा दस्तावेज की बिक्री की शुरुआत 20 नवंबर 2015 से होगी। बोली दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2015 है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2015)