फिर गिरा डॉव जोंस, एशियाई बाजारों में कमजोरी

अमेरिकी अर्थजगत में आये संकट की गंभीरता को प्रकट करने वाले आँकड़ों के आने का क्रम बरकरार है, जिसकी वजह से अमेरिकी शेयर बाजारों का निराशाजनक प्रदर्शन भी जारी है। मंगलवार को डॉव जोंस में 100 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी। बुधवार की सुबह एशियाई बाजारों में कमजोरी दिख रही है।

मंगलवार को अमेरिकी वाणिज्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि तीसरी तिमाही में अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 0.5% की वार्षिक दर से गिरावट दर्ज की गयी। दूसरी ओर नेशनल एसोसिएशन ऑफ रिएल्टर्स ने स्पष्ट किया कि नवंबर में पुराने मकानों की बिक्री में 8.6% की दर से गिरावट आयी। ऐसे माहौल में जब नये मकानों की कीमतें पिछले आठ महीने में सबसे कम हो गयी हैं, नवंबर महीने में नये मकानों की बिक्री की दर भी घट कर पिछले 18 सालों के सबसे निचले स्तर पर आ गयी। ऐसे निराशाजनक आँकड़ों के बीच मंगलवार को डॉव जोंस में 1.18% की गिरावट आ गयी। इस तरह डॉव जोंस पिछले पाँच लगातार कारोबारी सत्रों में गिर चुका है। नाइमेक्स में कच्चे तेल की कीमत 0.93 डॉलर गिर कर 38.98 डॉलर प्रति बैरल तक चली गयी।
बुधवार की सुबह एशियाई बाजारों में कमजोरी का रुख दिख रहा है। शंघाई कंपोजिट, निक्केई और कॉस्पी में 1.5-2.5% की गिरावट है। हैंग सेंग और ताइवान वेटेड में भी कमजोरी है, हालांकि यह 1% से कम है। । स्ट्रेट्स टाइम्स और जकार्ता कंपोजिट में हल्की मजबूती दिख रही है। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी वायदा कल एनएसई में निफ्टी के बंद स्तर से लगभग 30-35 अंक नीचे 2,930-35 के आसपास चल रहा है।