टाटा एआईए लाइफ (Tata AIA Life) को मिला एऑन सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता पुरस्कार

टाटा एआईए लाइफ को  एऑन सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता पुरस्कार मिला है

यह जीवन बीमा कंपनी टाटा और एऑन ग्रुप का सयुक्त वेंचर है। एऑन सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता कार्यक्रम दूनियाभर में नियोक्ता के काम को देखता है। इस अवसर पर टाटा एआईए लाइफ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मानव संसाधन के प्रमुख क्रिसटील पाइस भेसानिया ने कहा हम इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को पा कर खुश है। उन्होंने कहा हम गर्व है की इस साल यह अवॉर्ड जीतने वाले देश के एक मात्र जीवन बीमा कंपनी है। भारत में एऑन सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता ने बीडब्लू बिजनेस वर्ल्ड और ब्लूमबर्ग टीवी इंडिया के साथ साझेदारी की थी। इस साझेदारी के तहत एऑन ने 12 इंडस्ट्रीज की 113 कंपनियों के 950,000 कर्मचारियों पर अध्ययन किया था। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2016)