बाजार की दिशा अभी गिरावट की ही

सुदर्शन सुखानी, निदेशक, एसएस ट्रेंड एनालिसिस सर्विसेज

आज बाजार काफी ज्यादा ऊपर-नीचे होता रह सकता है। दो दिनों की गिरावट के बाद बाजार का कुछ ऊपर जाना भी संभव है, लेकिन छोटी अवधि के लिए बाजार की दिशा नीचे की ओर ही है। इसलिए मेरी सलाह यही है कि बाजार में किसी भी तेजी पर बिकवाली करनी चाहिए।


निफ्टी 2,950 के नीचे आ चुका है, जो एक महत्वपूर्ण समर्थन स्तर था। अब इसके नीचे बड़ा समर्थन स्तर 2,750 पर है, यानी इन स्तरों से बाजार के नीचे फिसलने की काफी गुंजाइश है। अगर निफ्टी वापस 2,950 के ऊपर जाता भी है, तो उससे कोई खास मजबूती नहीं मिलेगी। बाजार तभी मजबूत लगेगा, जब निफ्टी 3,120-3,130 के स्तर को पार कर सके।