109% होगी बारिश : स्काईमेट

स्काईमेट ने मॉनसून फोरशैडो की समीक्षा करते हुए कहा इस बार मॉनसून सामान्य से ज्यादा रहेगा। इस बार मॉनसून में 109% बारिश हो सकती है।

वही लंबी अवधि औसत में चार महीने जून से सितंबर के लिए 887 एमएम बारिश होने की भविष्यवाणी की है। स्कायमेट ने तमिलनाडु, पूर्वोत्तर भारत औक कर्नाटक का दक्षिणी भाग जून से सितंबर के बीच मॉडरेट रिस्क रहेगा। वहीं मध्य भारत और वेस्ट कोस्ट में अच्छी बारिश होगी। माहाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में ज्यादा बारिश होने की संभावना है। वहीं बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम बारिश हो सकती है। कंपनी के मुताबिक मॉनसून का पहला भाग से दूसरा भाग से बेहतर होगा। (शेयर मंथन, 24 मई 2016)