बार्कलेज (Barclays) ने शुरू किया फिनटेक प्लेटफॉर्म

ब्रिटिश ऋण दाता बार्कलेज ने मुंबई में स्ट्राटअप के लिए अपने नये फाइनेशिंयल टेक्नोलॉजी नवोन्मेष प्लेटफॉर्म राइज की शुरुआत की है।

इस प्लेटफॉर्म का लंदन,मैनचेस्टर, न्यू यॉर्क, केप टाउन और तेल अवीव में पहले से ही परिचालन किया जा रहा है। फी के लिए यह प्लेटफॉर्म के लिए फिनटेक कंपनियों के लिए ईवेंट स्पेट और बैठक कक्ष के अलावा काम का माहौल तैयार करेगा। कंपनी ने बताया तेजी से विकसित हो रहे स्ट्राटअप इकोसिस्टम के कारण भारत में शुरू करने से पहले इसे अन्य विकसित एशियाई बाजारों में शुरू किया जा चुका है।बार्कलेज उन फिनटेक कंपनियों में निवेश नहीं करेगी जो उदय पहल के साथ जुड़े हुए है। हालाँकि बैंक फिनटेक कंपनियों के पहले ग्राहक बन सकते है। (शेयर मंथन,16 जून 2016)