सेंसेक्स 240 अंक गिरा, निफ्टी 60 अंक नीचे

कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 240 अंकों की कमजोरी के साथ 9,329 पर रहा। निफ्टी 60 अंकों की गिरावट के साथ 2,857 बंद हुआ। दूसरे राहत पैकेज की उम्मीद लगाये बैठे भारतीय शेयर बाजारों ने शुक्रवार के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की। लेकिन यह बढ़त कायम न रह सकी और कारोबारी समय बढ़ने के साथ बाजार में गिरावट बढ़ने लगी। 13 दिसंबर को खत्म सप्ताह में महंगाई दर गिरकर 6.61% रह गयी है। लेकिन महंगाई दर में कमी का यह सिलसिला भी बाजार की गिरावट को रोकने में कामयाब न हो सका।

आज के कारोबार में निफ्टी के सीएनक्स मिडकैप में 1.22% की गिरावट रही। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.24% की कमी रही, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.43% की गिरावट आयी। बीएसई में आईटी में 3.9%, रियल्टी में 3.8%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 3.6%, बैंकिग में 2.99%, कैपिटल गुड्स में 2.9% और धातु में 2.7% की कमजोरी रही। पीएसयू, टीईसीके, पावर, तेल और गैस और एफएमसीजी में भी गिरावट आयी।  आज  केवल हेल्थकेयर क्षेत्र के सूचकांक में 0.5% की बढ़त रही।   

यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो रिलायंस इन्फ्रा में 6%, डीएलएफ में 5.9%, इन्फोसिस टेक्नॉलॉजीज में 5.3%, आईसीआईसीआई बैंक में 5%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 4.6%, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 4%, जयप्रकाश एसोसिएट्स में 3.9%, ओएनजीसी  में 3.9% और बीएचईएल में 3.8% की कमी आयी। आज मारुति सुजुकी में 1.68%, टाटा पावर  में 0.5%, सत्यम कंप्युटर्स में 0.4% और रैनबैक्सी में 0.3% की मजबूती रही।

शुक्रवार को आईटी सूचकांक में सबसे ज्यादा 3.9% की कमजोरी रही। इस क्षेत्र में रोल्टा इंडिया ने सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की, जो 12.40 रुपये या 10% की गिरावट के साथ 109.45 रुपये पर बंद हुआ। ऐपटेक में 9.2%, फाइनेंसियल टेक्नॉलॉजीज में 7.59%, इन्फोसिस टेक्नॉलॉजीज में 5.3%, टेक महिंद्रा में 5% और एचसीएल टेक्नॉलॉजीज  में  2.9% की कमजोरी आयी।

रियल्टी सूचकांक में 3.8% की गिरावट आयी। डीएलएफ में 5.9%, महिंद्रा लाइफ में 4.8%, पार्श्वनाथ डेवलपर्स में 3%, ओमेक्स में 2.8% और यूनिटेक में 2.7% की कमजोरी रही।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में आज 3.6% की कमजोरी रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट टाइटन इंडस्ट्रीज में रही, जो 42.05 रुपये या 4.47% की कमजोरी के साथ 898.60 रुपये पर बंद हुआ। वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज में 3.5%, गीतांजलि जेम्स और  ब्लू स्टार में 3% की गिरावट आयी।

बैंकिंग सूचकांक में 2.99% की कमजोरी रही। इस क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक में 5%, कोटेक बैंक में 3.9%, कर्नाटक बैंक में 3.3% और एसबीआई में 3.2% की कमजोरी आयी।

आज केवल हेल्थकेयर सूचकांक ने 0.5% की हल्की बढ़त दर्ज की। इस क्षेत्र में सबसे उछाल कैडिला हेल्थकेयर में आयी, जो 9.25 रुपये या 3.48% की मजबूती के साथ 275.00 रुपये पर बंद हुआ। मैट्रिक्स लेबोरेटरीज में 3.3%, पिरामल हेल्थकेयर में 2.8% और सन फार्मा में 2.4% की बढ़त रही।