डॉव जोंस में बढ़त, एशियाई बाजारों में मजबूती

जनरल मोटर्स की वित्तीय शाखा जीएमएसी को सरकारी सहायता दिये जाने का अमेरिकी शेयर बाजारों ने स्वागत किया और मंगलवार को डॉव जोंस अच्छी मजबूती दर्ज करने में कामयाब रहा। कैलैंडर साल 2008 के आखिरी दिन सुबह एशियाई बाजारों में बढ़त दिख रही है।

सोमवार शाम को अमेरिकी वित्त विभाग ने जीएमएसी को 5 अरब डॉलर देने की घोषणा की। यह धन अमेरिकी प्रशासन द्वारा तीन दिग्गज ऑटो कंपनियों को दिये जाने वाले 17.4 अरब डॉलर के अतिरिक्त है। जीएमएसी को प्राप्त धन से निवेशकों की इस आशा को बल मिला कि सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हर संभव उपाय कर रही है। हालांकि अमेरिकी अर्थजगत में खराब आँकड़ों के आने का क्रम बरकरार है। कांफ्रेंस बोर्ड द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि कंज्यूमर कांफिडेंस सूचकांक नवंबर महीने के 44.7 की तुलना में दिसंबर महीने में घट कर मात्र 38 रह गया। लेकिन इसके बावजूद मंगलवार को डॉव जोंस में 2.17% की मजबूती दर्ज की गयी। नाइमेक्स में कच्चे तेल की कीमत 0.99 डॉलर गिर कर 39.03 डॉलर प्रति बैरल तक चली गयी।

बुधवार की सुबह एशियाई बाजारों में मजबूती का रुख दिख रहा है। हैंग सेंग में 1% से अधिक की बढ़त है। ताइवान वेटेड और स्ट्रेट्स टाइम्स में भी मजबूती है, हालांकि यह 1% से कम है। शंघाई कंपोजिट में हल्की गिरावट दिख रही है। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी वायदा कल एनएसई में निफ्टी के बंद स्तर के लगभग 30-35 अंक ऊपर 3,010-15 के आसपास चल रहा है।